Categories:HOME > Car > Compact Car

TATA HEXA की बुकिंग शुरू, जनवरी में होगी लाॅन्च

TATA HEXA की बुकिंग शुरू, जनवरी में होगी लाॅन्च

टाटा हैक्सा को आरिया वाले हाइड्रोफॉर्म्ड X2 प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इसे 6 वेरिएंट में उतारा जाएगा, जो 6 सीटर और 7 सीटर आॅप्शन में होंगे। 2WD और AWD (आॅल व्हील ड्राइव) का विकल्प भी यहां देखने को मिलेगा। फीचर्स लिस्ट में 6 एयरबैग, 5 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट इंटरफेस, JBL का 10 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और फॉक्स-लैदर अपहोल्स्ट्री देखने को मिलेंगे। इस्तेमाल किया गया क्रोम ट्रिटमेंट, स्टाइलिश अलाॅय, रूफ रेल्स और डयूल एग्जाॅस्ट इस कार को एक स्पोर्टी कार भी बनाते हैं।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab