TATA HEXA की बुकिंग शुरू, जनवरी में होगी लाॅन्च
Page 3 of 5 03-11-2016
टाटा हैक्सा को आरिया वाले हाइड्रोफॉर्म्ड X2 प्लेटफार्म पर तैयार किया गया है। इसे 6 वेरिएंट में उतारा जाएगा, जो 6 सीटर और 7 सीटर आॅप्शन में होंगे। 2WD और AWD (आॅल व्हील ड्राइव) का विकल्प भी यहां देखने को मिलेगा। फीचर्स लिस्ट में 6 एयरबैग, 5 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट इंटरफेस, JBL का 10 स्पीकर वाला साउंड सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और फॉक्स-लैदर अपहोल्स्ट्री देखने को मिलेंगे। इस्तेमाल किया गया क्रोम ट्रिटमेंट, स्टाइलिश अलाॅय, रूफ रेल्स और डयूल एग्जाॅस्ट इस कार को एक स्पोर्टी कार भी बनाते हैं।
Tags : Tata Motors, Tata Hexa, MPV, Booking, Hindi Automobile News, Auto News