Categories:HOME > Car > Compact Car

टाटा ने लॉन्च किया Winger DICOR का अपडेट वर्जन

टाटा ने लॉन्च किया Winger DICOR का अपडेट वर्जन<br>

नई विंगर (New Winger) हॉस्पिटलटी व ट्यूर-टै्वल्स इंडस्ट्री के लिए काफी फायदेमंद है। इसके तीन वेरिएंट में पहला है लग्ज़री, जोकि 9 रिसाइक्लिंग पुश-बैक सीट की सुविधा के साथ है। दूसरा वेरिएंट डिलक्स फ्लेट रूफ है जिसमें 12 और 13 ही-बैक सीट का विकल्प है। तीसरे और अंतिम हाई-रूफ वेरिएंट में 13 ही-बैक सीट की सुविधा है।
फीचर्स के तौर पर विंगर डिकोर (Winger DICOR) में मोनोकॉर्क बॉडी, मैकफरसन स्ट्रक फ्रंट सस्पेंशन, पैराबोलिक लिफ स्प्रिंग सस्पेंशन और 60 लीटर का फ्यूल टैंक को शामिल गया है। इसमें फस्ट-एड किट के अलावा अग्निशमक यंत्र की भी व्यवस्था है। टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने नई विंगर डिकोर (Winger DICOR) पर 3 साल या 3 लाख किलोमीटर तक की वॉरंटी भी दी है।

यह भी पढेंः टाटा मोटर्स लाएगी एक और स्मॉल कार

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab