टाटा की यह नई MPV देगी इनोवा क्रिस्टा और XUV को टक्कर
Page 4 of 4 22-10-2016

इस कार में 2.2 लीटर का वेरीकोर 400 टर्बो डीज़ल इंजन मिलेगा जो सफारी स्टोम में भी लगा है। यह इंजन 156PS की पावर के साथ 400Nm का टाॅर्क जनरेट कर सकेगा। इस मशीन को 6 स्पीड मैनुअल व आॅटोमैटिक गियरबाॅक्स सेटअप से जोड़ा गया है। मैनुअल वेरिएंट में कंफर्ट, डायनमिक, रफ और आॅटो सहित 4 सुपर ड्राइविंग मोड भी दिखने को मिलेंगे। संभावित कीमत 12 से 15 लाख रूपए (एक्स-शोरूम) तक जा सकती है।
यह भी पढेंः कार खरीदनी है, ये हैं सबसे सस्ते और बेहतर आॅप्शन
Tags : Tata Motors, MPV, Tata Hexa, Upcoming cars