Categories:HOME > Car > Compact Car

हैं ये फेसलिफ्ट लेकिन पुराने माॅडल से ज्यादा रहे पाॅपुलर

हैं ये फेसलिफ्ट लेकिन पुराने माॅडल से ज्यादा रहे पाॅपुलर

फोर्ड एंडेवर फोर्ड एंडवेर को अपने सेगमेंट में सबसे लंबी-चैड़ी एसयूवी माना जाता है। इसका पुराना माॅडल एक आॅफ रोडर माॅडल था जो दिखने में भी एक एडवेंचर और टफ लुक ही देता था। टेलगेट पर एक सीढ़ी भी लगी थी जैसी बस के पीछे लगी होती है। एडवेंचर व्हीकल का लुक भी कुछ ऐसा ही होता है। इसी साल फोर्ड ने एंडेवर का नया फेसलिफ्ट वर्जन लाॅन्च किया है जो मेजरमेंट में हमेशा की तरह सेगमेंट में सबसे बेहतर है। इसकी सीढ़ी इस बार गायब है लेकिन लुक पहले से कहीं बेहतर है। बिलकुल नया तो नहीं कह सकते लेकिन फ्रेश लुक का नाम दिया जा सकता है। हाईट को भी हल्का सा बढ़ाया गया है। इसका असर कुछ ऐसा हुआ है कि केबिन में बैठते ही आपको एक बस ड्राइव करने का अहसास हो सकता है। नया फेसलिफ्ट वर्जन पुराने माॅडल से ज्यादा पाॅपुलर रहा है और देश में इसकी डिमांड पहले से ज्यादा है। दाम 23.79 लाख रूपए से 30.47 लाख रूपए के बीच है।

यह भी पढेंः इन आईकाॅनिक विदेशी कारों ने देश में मचाया धमाल

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab