साल 2017 में दस्तक देंगी ये टाॅप 5 क्राॅसओवर
Page 2 of 6 31-12-2016
1. डटसन गो क्राॅस
डटसन की नई सनसनी रेडीगो हैचबैक इंडियन मार्केट में छा चुकी है। उसी से प्रेरित क्राॅसओवर गो क्राॅस इस साल लाॅन्च होगी। यह कार हैचबैक कम क्राॅसओवर होगी जिसमें छोटी कार के साथ एसयूवी की झलक भी मिलेगी। इसका काॅन्सेप्ट माॅडल आॅटो एक्सपो-2016 में पहले ही दिखाया जा चुका है। बाॅडी के चारों तरफ ब्लैक क्लेडिंग, स्किड प्लेट, रूफ रेल्स और अलाॅय इस कार में दिखेंगे। 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन इस कार में दिया जाएगा।
संभावित कीमत: 5 से 7 लाख रूपए
संभावित लाॅन्च: जून-जुलाई
Tags : Upcoming 2017, Upcoming Launch, Go Cross, 2017 S Cross, Renault India, Tata Naxon, Jeep