साल 2017 में दस्तक देंगी ये टाॅप 5 क्राॅसओवर
Page 6 of 6 31-12-2016
5. जीप
भारत में रैंग्लर, ग्रैंड चेरोकी और एसआरटी जैसी लग्ज़री कारें लाॅन्च करने के बाद जीप अब अपनी काॅम्पैक्ट क्राॅसओवर पर काम कर रही है। चूंकि लाॅन्च सभी कारों की कीमतें करोड़ों में होने की वजह से इसकी सफलता पर थोड़ा संदेह जरूर है। ऐसे में कंपनी कम कीमत की कारों पर अपना फोकस करेगी। इस साल जीप प्रिमियम क्राॅसओवर कार ला सकती है। इस कार का नाम व स्पेक्स की जानकारी फिलहाल नहीं है लेकिन साल के अंत तक इसे भारतीय बाजार में लाया जा सकता है। होम प्रोडक्शन की वजह से कीमत काफी कम हो सकती है।
संभावित कीमत: 10 लाख से 12 लाख रूपए
संभावित लाॅन्च: साल के आखिर तक
Tags : Upcoming 2017, Upcoming Launch, Go Cross, 2017 S Cross, Renault India, Tata Naxon, Jeep