DC से माॅडिफाय नहीं, यह है Duster का Extreme अवतार
Page 3 of 5 17-11-2016

एक्सटीरियर देखने के बाद आप केबिन में भी कुछ इसी तरह का बोल्ड इंटीरियर होने की उम्मीद पाल सकते हैं। लेकिन शायद आपको यहां इराशा हो सकती है क्योंकि यहां आपको रेग्युलर रेनेा डस्टर का लुक ही देखने को मिलेगा। रेड हाईलाइटर यहां भी आपको लुभा सकते हैं। एसी पर रेड हाईलाइटर यहां दिख सकता है। नएपन के लिए डैशबोर्ड पर एक्सट्रीम बैजिंग और स्टीयरिंग व्हील व थ्री-पाॅइंट सीट बेल्ट पर 4ड्ब्ल्यू बैजिंग दी गई है। फीचर्स डस्टर के पुराने माॅडल जैसे ही होंगे। सीटिंग पहले की तरह 5 सीटर है।