Toyota Fortuner की बिक्री एक लाख के पार
Page 2 of 3 20-12-2016

आपको बात दें कि नवम्बर में फॉर्च्यूनर का फेसलिफ्ट अवतार लाॅन्च हुआ था। यह माॅडल पहले से न केवल ज्यादा अग्रेसिव था, साथ ही में ग्लोसी भी था। लाॅन्च के पहले महीने में ही इसकी दो हजार से ज्यादा यूनिट बिक गई। वेटिंग पीरियड 5 हजार यूनिट का है। 6 हजार से ज्यादा बुकिंग हो चुकी हैं। आपको बता दें कि टोयोटा फॉर्च्यूनर को देश में पहली बार 2009 में उतारा गया था। तभी से यह SUV एक माइल्डस्टोन बनकर उभरी है। इतने सालों में भी इसकी पाॅपुलर्टी कहीं से भी कम नहीं हुई।
Tags : Toyota Fortuner, SUV, Toyota India, Hindi News, Auto News