टोयोटा ने उतारा इनोवा क्रिस्टा का पेट्रोल वर्जन, जाने कीमत
Page 4 of 6 09-08-2016
इंजन स्पेक्स की बात करें तो इसमें 2.7 लीटर का Dual VVT-i (वेरिएबल वेल्यू टाइमिंग विद इनटेलिजेंस) पेट्रोल इंजन लगा है जो 166PS की पावर के साथ 245Nm का टाॅर्क जनरेट करता है। इस MPV में ईको व पावर सहित 2 ड्राइविंग मोड भी देखने को मिलेंगे। ARAI सर्टिफिकेट के अनुसार मैनुअल गियरबाॅक्स वाले माॅडल का माइलेज 9.89 किमी प्रति लीटर और आॅटोमैटिक का 10.83 किमी प्रति लीटर है।