टोयोटा ने उतारा इनोवा क्रिस्टा का पेट्रोल वर्जन, जाने कीमत
Page 6 of 6 09-08-2016
आपको बात दें कि इससे पहले इनोवा क्रिस्टा को केवल डीज़ल माॅडल में ही उतारा गया था। दिल्ली व केरला सहित कई राज्यों में हाईपावर डीज़ल इंजन कारों पर बैन के चलते इसे उन राज्यों में लाॅन्च नहीं किया गया था। पेट्रोल वर्जन को इसी बात को ध्यान में रखकर उतारा गया था। वैसे तो सेगमेंट में इनोवा क्रिस्टा लीडर है लेकिन होंडा BR-V, मारूति अर्टिगा, रेनो लाॅजी आदि भी प्रतियोगिता में हैं।
यह भी पढेंः लड़कियों को पसंद हैं किस रंग की कारें, जानिए उनकी पसंद