जून में लॉन्च होंगी ये 5 टॉप कारें, पढिए खबर
Page 6 of 6 31-05-2016

Auto A5 Sportback : 2 जून
नेक्स्ट जनरेशन की Auto A5 Sportback का का ग्लोबल डेब्यू 2 जून को जर्मनी में होना है। यह एक 2-डोर कार है जिसे केवल कूपे वर्जन में ही उतारा जाएगा। Audi A5 कंपनी की MLB Evo प्लेटफार्म पर तैयार होगी। इसका वज़न भी वर्तमान में उपलब्ध मॉडल से करीब 100 किलोग्राम तक हल्का होगा। इसे ग्लोबली TFSI पेट्रोल व TSI डीज़ल, वहीं भारत में केवल टॉप वेरिएंट S5 मॉडल उतारा जा सकता है।
अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें