एमियो की बुकिंग 12 मई से, दिल्ली-मुम्बई सहित 17 शहरों में होगा रोड-शो
Page 2 of 2 06-05-2016
फाॅक्सवेगन को 1.2 लीटर एमपीआई पेट्रोल और 1.5 लीटर टीडीआई डीज़ल इंजन के साथ उतारा जाएगा। संभावना है कि फिलहाल इसका पेट्रोल वर्जन ही बिक्री के लिए उपलब्ध हो पाएगा। इसके पेट्रोल वेरिएंट में 5-स्पीड मैनुअल व डीज़ल में वेंटो की तरह ही 7-स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिल सकता है। एमियो कंपनी की प्रीमियम हैचबैक पोलो और वेंटो सेडान के बीच का स्थान लेगी और 4 सब-मीटर काॅम्पैक्ट सेडान सेगमेंट में टाटा जे़स्ट (Tata Zest), मारूति सुजुकी स्विफ्ट डिज़ायर (Maruti Swift Dzire), होंडा अमेज़ (Honda Amaze), हुंडई एक्सेंट (Hyundai Xcent) और फोर्ड फीगो एस्पायर (Ford Figo Aspire) को टक्कर देगी।
फीचर्स पर ध्यान दें यहां सेगमेंट में पहली बार क्रूज़ कंट्रोल और रैन सेंसिंग वाइपर्स के अलावा टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा और स्टैण्डर्ड ड्यूल एयरबैग के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) देखने को मिलेंगे। बात करें कीमतों की तो एमियो की शुरूआत 6 लाख रूपए और टाॅप वेरिएंट की कीमत 10 लाख रूपए तक होने की उम्मीद जताई जा रही है।
यह भी पढे़ः होंडा ने लाॅन्च की बीआर-वी, कीमत 8.75 लाख रूपए
Tags : Volkswagen Ameo, Volkswagen, Ameo, VW, Upcoming Car, Compact Sedan, City Roadshow