Categories:HOME > Car > Compact Car

फॉक्सवेगन एमियोः कितनी टक्कर दे पाएगी अपने प्रतियोगियों को

फॉक्सवेगन एमियोः कितनी टक्कर दे पाएगी अपने प्रतियोगियों को

VW (फॉक्सवेगन) ने अपनी सब 4-मीटर कॉम्पैक्ट सेडान Ameo (एमियो)  को देश की घरती पर उतार दिया है। यह मेड इन इंडिया कार है जो केवल भारतीय ग्राहक और यहां की कंडिशन को ध्यान में रखकर बनाई गई है। कंपनी की हैचबैक पोलो जीटी (Polo GT) और वेंटो सेडान (Vento Sedan) पहले ही यंग ग्राहकों की पहली पसंद है। यहां तक की हॉट हैचबैक सेगमेंट में पोलो जीटी (Polo GT) को पिछले कई सालों से कोई टक्कर तक नहीं दे पाया है। वहीं कॉम्पैक्ट सेडान में वैसे तो होंडा अमेज़ (Honda Amaze), टाटा जे़स्ट (Tata Zest) व फोर्ड की एस्पायर (Ford Aspire) मौजूद हैं, लेकिन मारूति डिज़ायर (Maruti Dzire) अब तक सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट सेडान रही है। ऐसे में VW (फॉक्सवेगन) की यह कॉम्पैक्ट सेडान (Compact Sedan) अपने प्रतियोगियों पर कितनी भारी पड़ती है, आइए जानते हैं।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab