फॉक्सवेगन एमियोः कितनी टक्कर दे पाएगी अपने प्रतियोगियों को
Page 3 of 5 06-06-2016
इंजन
Ameo (एमियो) को 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उतारा गया है। इसका पेट्रोल इंजन बाकियों की तुलना में थोड़ा कमजोर दिखाई देता है। इसका पेट्रोल इंजन 73.7bhp का पावर 110Nm पर जनरेट करता है, जबकि डिज़ायर (Dzire) का 85.6bhp पावर के साथ 114Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। जे़स्ट (Zest) सेगमेंट में सबसे बेहतर है। फोर्ड एस्पायर (Ford Aspire) में 2 पेट्रोल इंजन दिए गए हैं। माइलेज पर एक नज़र डाले तो यहां एमियो (Ameo) सबसे पिछड़ी हुई है। लीड पर डिज़ायर (Dzire) है जिसका पेट्रोल मॉडल 20.9 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है।
Tags : Volkswagen Ameo, VW Ameo, Compact Sedan, Made in India, Ameo Campair