Categories:HOME > Car > Compact Car

आखिर क्या मायने हैं ग्राउण्ड क्लीयरेंस के, जानिए यहां

आखिर क्या मायने हैं ग्राउण्ड क्लीयरेंस के, जानिए यहां

सिटी के ऊंचे स्पीड ब्रेकर:- इस टाइटल को देखकर हमारे पाठकों के मुख पर एक हल्की सी मुस्कान आना स्वभाविक है, क्योंकि यह हर कार रखने वाले की हर रोज की दिक्कत है। जब आप अपनी प्यारी कार को लेकर सड़कों पर निकलते हैं और अपनी गली के बाहर या अचानक रोड के बीच में कोई बड़ा सा स्पीड ब्रेकर आ जाता है, ऐसे में जब आपका बम्पर उस ब्रेकर से टकराता है तो अपना हाथ दिल पर जाना कोई नई बात नहीं। तो हमें लगता है कि अब आप समझ ही गए होंगे कि आखिर ऊंचा ग्राउण्ड क्लीयरेंस क्यों जरूरी है। वैसे हमें पता है कि हैचबैक और सेडान कारों में यह एक मुख्य समस्या है लेकिन ऐसे में हम अपने आपको नहीं केवल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी को ही कोस सकते हैं।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab