Categories:HOME > Car > Compact Car

कौन होगा बेहतरः होंडा बीआर-वी, रेनो डस्टर, हुंडई क्रेटा व मारूति एस क्राॅस

कौन होगा बेहतरः होंडा बीआर-वी, रेनो डस्टर, हुंडई क्रेटा व मारूति एस क्राॅस

इंजन (डीज़ल) :- बात करें डीज़ल इंजन की तो बीआर-वी (BR-V) में लगा है 1.5 लीटर आई-डीटेक इंजन, जो 6-स्पीड मैनुअल गियरबाॅक्स के साथ है। यहां भी क्रेटा सहित एस क्राॅस में 1.6 लीटर इंजन दिया गया है, लेकिन डस्टर व टेरानो पावर के मामले में थोड़ा पीछे रह गए। यहां डस्टर व क्रेटा को आॅटोमैटिक गियरबाॅक्स के चलते थोड़ा फायदा हो सकता है। यहां पावर-टाॅर्क के मामले में बीआर-वी (BR-V) थोड़ा कम है लेकिन इसका माइलेज 21 किमी प्रति लीटर का है। इस सेगमेंट में क्रेटा का माइलेज बीआर-वी (BR-V) के समान व एस क्राॅस का 1 किमी प्रति लीटर ज्यादा है।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab