कौन होगा बेहतरः होंडा बीआर-वी, रेनो डस्टर, हुंडई क्रेटा व मारूति एस क्राॅस
निष्कर्ष :-
इस कम्पेरिज़न के आधार पर आप आसानी से नतीजा निकाल सकते हैं कि कौन है सेगमेंट में सबसे बेहतर। ओवलआॅल देखा जाए तो बीआर-वी (BR-V) काफी लम्बी-चौड़ी कार है। 7-सीटर ऑप्शन जरूर बड़ी फैमली वाले ग्राहकों को आकर्षित करेगा, लेकिन पावर के मामले में यह थोड़ी कमतर साबित होती है। फीचर्स थोड़े बेहतर होते तो क्या बात होती, लेकिन कम्फर्ट लेवल काफी अच्छा है। सेफ्टी के मामले में यूं क्रेटा सबसे बेहतर है लेकिन बीआर-वी (BR-V) को क्रैश टेस्ट में 5 स्टार रैंकिंग ऐसी ही नहीं मिली है। कम कीमत बीआर-वी (BR-V) के लिए एक बेनेफिट कहा जाए तो गलत नहीं होगा। आॅफ रोडिंग के लिए रेनो डस्टर एक बेहतर ऑप्शन है, वहीं माइलेज के मामले में एस क्राॅस सबसे अच्छी है।
यह भी पढ़ेंः होंडा ने लाॅन्च की बीआर-वी, कीमत 8.75 लाख रूपए