दिवाली पर SUV चाहिए, हुंडई टकसन है अच्छा आॅप्शन
Page 1 of 6 28-09-2016
देश में फेसटिवल सीज़न दस्तक देने ही वाला है और कई परिवारों में कार खरीदने की सोच शुरू हो गई होगी। आपकी गिनती भी कुछ ऐसे लोगों में हो सकती है। अगर आप इस लिस्ट में हैं और इस दिवाली किसी SUV के साथ मनाने की सोच रहे हैं तो हुंडई टकसन आपके लिए बेहतर आॅप्शन हो सकती है। हुंडई क्रेटा पर 6 महीने से ज्यादा का वेटिंग पीरियड भी इस कार को पाॅपुलर बना सकता है। टकसन एक प्रिमियम SUV है जो 24 अक्टूबर को लाॅन्च होनी है, यानि दिवाली से केवल 4 दिन पहले। बुकिंग शुरू हो चुकी है।