Pulsar नहीं यह है Dominar 400, Bajaj की पहली सुपरबाइक
सस्पेंशन की बात करें तो डोमिनर 400 के फ्रंट में 43mm टेलिस्काॅपिक फाॅक्स और रियर में मल्टी-स्टेप एडजेस्टेबल निटराॅक्स मोनोशाॅक सस्पेंशन दिया गया है। इसके अलावा, फ्रंट में 110/70 और रियर में 150/60 साइज के टायर्स यहां देखने को मिलेंगे। 320mm और 230mm डिस्क आपको क्रमशः फ्रंट व रियर में मिलेंगे। सेफ्टी और कीमत को ध्यान में रखते हुए ABS माॅडल आॅप्शन के तौर पर यहां उपलब्ध है।
वैसे तो इस लाइट वेट सुपरबाइक का सीधा कोई प्रतियोगी इंडियन मार्केट में नहीं है, लेकिन मोजो प्रतियोगिता में सबसे करीब है। कीमत के तौर पर बजाज की इस मोटरसाइकिल की टक्कर डीएसके बनेली TNT25, राॅयल एनफिल्ड थंडरबर्ड 500, हिमालयन और KTM 390 ड्यूक से होगी।
यह भी पढेंः यह है BAJAJ PULSAR की अपडेट रैंज, 3 माॅडल शामिल