बजट के दिन Kia ने बड़ा धमाका किया है। कंपनी ने अपनी कॉम्पैक्ट SUV Syros की कीमत का ऐलान कर दिया है। सभी अनुमानों को गलत साबित करने हुए किया ने अपनी Syros की कीमत 8.99 लाख रुपये से शुरू की है। कंपनी ने अपने प्रीमियम मॉडल EV9 और कार्निवल से डिजाइन से प्रेरणा लेते हुए, सिरोस में अत्याधुनिक तकनीक, प्रीमियम लग्जरी और एक बोल्ड डिजाइन दिया है। आइए जानते हैं इस गाड़ी की तमाम खासियत।
ब्रिटिश मोटरसाइकिल निर्माता ट्रायम्फ (Triumph) ने अपनी लोकप्रिय स्पीड ट्विन 1200 (Speed Twin 1200) का नया मॉडल भारत में लॉन्च कर दिया है। ₹12.75 लाख (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर आई यह बाइक मॉडर्न क्लासिक लुक और एडवांस सेफ्टी फीचर्स से लैस है। दमदार इंजन और शानदार डिज़ाइन के साथ यह बाइक राइडिंग के बेहतरीन अनुभव का वादा करती है।