Pulsar VS400 नाम से आएगी Bajaj CS400 बाइक
Page 2 of 3 18-08-2016

इस बाइक के फ्यूल टैंक पर VS400 का बेज़ लगा हुआ है, साथ ही सीट पैनल के पास भी यह बेज़ देखा जा सकता है। इन इमेज पर विश्वास करें तो इस पल्सर VS400 का ग्रोस वेट 332 किलोग्राम रहेगा। इसी इमेज में इस मोटरसाइकिल के टेकनिकल स्पेक्स की जानकारी भी दी गई है।