जल्दी लाॅन्च होगी Ducati XDiavel, कीमत व फीचर्स जानें
Page 2 of 4 27-07-2016

Ducati XDiavel के बेस वेरिएंट की कीमत 15.56 लाख रूपए होगी, जबकि टाॅप वेरिएंट 18.11 लाख रूपए का होगा। दोनों कीमतें एक्स-शोरूम, मुम्बई हैं। इस मोटरसाइकिल में बेहतर परफाॅर्मेंस देने वाले टायर, ब्लूटूथ मोनिटर, इंफोटेन्मेंट सिस्टम और प्रिमियम सीट आदि खास फीचर्स हैं। यह ग्लोसी ब्लैक कलर स्कीम में उपलब्ध होगी, जबकि मैट ब्लैक कलर स्टैण्डर्ड रखा गया है।