यामाहा की नियो-रेट्रो लुक वाली यह बाइक है काफी खास
Page 2 of 8 28-11-2016
लुक व डायमेंशन
इस बाइक को वल्र्ड क्लास लुक को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। आगे से बेहद सिंपल लुक वाली इस बाइक के इंजन को सेफ्टी गार्ड से पैक किया गया है। राउड शेप हैडलैंप के अलावा पीछे की तरह भी मल्टी एलईडी रियर लैंप देखने को मिलेगा। पीछे की ओर जेट विमान जैसा लुक दिया है। इसका बाॅडी वर्क, एक्सपोज्ड, ऐल्युमिनियम डीटेल्स और स्टेप्ड सीट इसे एक खास मोटरसाइकिल का दर्जा देते हैं। डायमेंशन पर गौर करें तो इस बाइक की लम्बाई 81.7mm, चौड़ाई 32.1mm और ऊंचाई 44.9mm है।
Tags : Yamaha XSR900, Cruiser Bike, Review, Hindi News, Auto News