कमाल की बाइक है Confederate X132 Hellcat, देश में है इकलौता खरीदार
Page 2 of 6 30-06-2016

यह एक बहुत ही खास बाइक है जिसके पीछे एक बहुत बडा और पुराना इतिहास जुडा है। दअसल इस बाइक का नाम लडाकू विमान F6 Hellcat के नाम पर रखा गया है जिसका उपयोग दूसरे विश्वयुद्ध में हुआ था। इस बाइक को भी बनाने में ऐसे टाइटैनियम का इस्तेमाल किया गया है जो विमानों में काम लिया जाता है। यही वजह है कि इस बाइक की बाॅडी और वजन दोनों ही काफी हल्के हैं।