दुनिया की सबसे महंगी मोटरसाइकिलों में होती है इनकी गिनती
Page 5 of 6 24-12-2016
2. डुकाटी पैनीगल-आर (Ducati Panigale R)
पैनीगल-आर अपने सेगमेंट की सबसे हल्की बाइक है। इसका वज़न केवल 162 किलो है। यह एक रैसिंग बाइक है जो रेसिंग ट्रेक पर अपने जलवे दिखाती है। इस बाइक में अलग-अलग तरह के राइडिंग व पावर मोड दिए हुए हैं। इसके अलावा, ABS, DQS अप/डाउन और EBS जैसे फंक्शन भी यहां देखने को मिलेंगे। वेट 184 किलो है और कीमत है 49.02 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)।
इंजन - 1198cc, L-ट्विन, 2 सिलेंडर
पावर - 205PS
टाॅर्क -136.2Nm
गियरबाॅक्स - 6 स्पीड