ये हैं देश की सबसे महंगी बाइक्स, दाम 30 लाख से शुरू
1. हार्ले डेविडसन CVO लिमिटेड (Harley Davidson CVO Limited)
अब आते हैं देश की सबसे एक्सपेंसिव मोटरसाइकिल पर। यह है हार्ले डेविडसन की CVO लिमिटेड। CVO लिमिटेड कंपनी की सबसे पाॅपुलर और पसंदीदा बाइक है। यह एक कस्टम बाइक है जो दिखने में काफी लग्ज़री और अलग नज़र आती है। इसके अलाॅय, मास्क, लम्बा एग्जाॅस्ट और सबसे खास सीट पर राइडर और पैसेन्जर के लिए अलग-अलग सीट सपोर्ट एक खास और अनोखा लुक देने में कामयाब होते हैं। इस बाइक की टाॅप स्पीड है 200 किमी प्रति घंटा और माइलेज है 17.43 किमी प्रति लीटर। खूबियों को जानकार आपको इसके दाम जानने की इच्छा जरूर होगी। इस हैवी क्रूज़र मोटरसाइकिल की कीमत है 54.94 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली)। आपको बता दें कि इतने में मर्सिडीज़-बेंज या आॅडी की लग्ज़री सेडान आराम से आ जाएगी।
इंजन - 1801cc, ट्विन कूल्ड
पावर - 200PS
टाॅर्क -156Nm
गियरबाॅक्स - 6 स्पीड
फीचर्स - रेडियो, 6.5 इंच टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम, 4 स्पीकर, डयूल कंट्रोल हिटेड सीट, ड्बल एग्जाॅस्ट, फुल्ली एडजेस्टेबल सस्पेंशन
यह भी पढ़ेंः देश के 10 सेलेब्रिटी, यह है उनकी पसंदीदा बाइक