Categories:HOME > Bike > Cruiser Bike

युवाओं के लिए खास है अवेंजर सीरीज़ की ये मोटरसाइकिलें

युवाओं के लिए खास है अवेंजर सीरीज़ की ये मोटरसाइकिलें

3. अवेंजर स्ट्रीट 150
ऐसे युवा जो कम कीमत में क्रूज़र बाइक का मजा लेना चाहते हैं, उन्हें यह बाइक काफी आकर्षित करती है। 150cc पावर में अभी तक केवल बज़ाज पल्सर का ही राज था लेकिन कंपनी ने स्ट्रीट 150 के रूप में युवाओं को क्रूज़र बाइक का भी आॅप्शन उपलब्ध करा दिया है। कंपनी का यह कदम काफी अच्छा साबित हो रहा है, यह इस बाइक की सेल ने बात दिया है। देखने में यह बाइक एकदम स्ट्रीट 220 की तरह ही है, बस फर्क केवल पावर का है। यहां मोटे स्पोक के व्हील आपको देखने को मिलेंगे। इस बाइक को माॅडीफाय करवा कर क्रूज़ 220 जैसा लुक दिया जा सकता है।

इंजन: 150cc, ट्विन स्पार्क, DTS-i
पावर: 14.3bhp
टाॅर्क: 17.5Nm
टाॅप स्पीड: 110 किमी प्रति घंटा (kmph)
माइलेज: 50 किमी प्रति लीटर (kmpl)
कीमत: 77 हजार रूपए के करीब (एक्स-शोरूम, दिल्ली)


यह भी पढेंः वेस्पा 946 की लाॅन्चिंग टली, अगले महीने हो सकता है लाॅन्च

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab