Kawasaki की यह रेट्रो मोटरसाइकिल बुलेट और हार्ले को देगी टक्कर
Page 5 of 5 07-12-2016
कावासाकी इस मोटरसाइकिल का फाइनल एडिशन यूरोपियन मार्केट में पहले ही ला चुकी है लेकिन यूरो-4 नाॅम्स के चलते इसकी बिक्री बंद हो चुकी है। इससे बचने के लिए एडिशन मार्केट में उतारे जाने वाले माॅडल में काफी बदलाव किए जाएंगे। जब यह बाइक लाॅन्च होगी तो करीब 6.5 लाख रूपए प्राइस टैग के साथ उतारी जाएगी और सेगमेंट में राॅयल एनफिल्ड बुलेट के साथ ही ट्रायम्फ स्ट्रीट ट्विन और हार्ले डेविडसन स्ट्रीट-750 को टक्कर देगी।
यह भी पढेंः बाजार में जल्द आएगा Yamaha YZF R15 का नया अवतार