Triumph की इस बाइक की स्पीड से आप हो जाएंगे हैरान
Page 4 of 4 23-12-2016
ऊपर दिए गए वीडियो में आप इस बाइक की पावर और परफाॅर्मेंस दोनों का एक साथ मजा ले सकते हैं। माना जा रहा है कि इस मोटरसाइकिल में 765cc का इंजन लगा होगा जो 125bhp तक पावर जनरेट कर पाने में सक्षम होगा। इस बाइक को 4 वेरिएंट में उतारा जाना है। टाॅप वेरिएंट 125bhp, मिड वेरिएंट 115bhp और बेस वेरिएंट 110bhp की पावर जनरेट करेगा।
यह भी पढेंः जल्दी बढ़ सकते हैं मोटरसाइकिलों के दाम: आॅटो एक्सपर्ट