BMW G310R की कस्टमाइज बाइक देखी है कभी ...
Page 2 of 5 26-11-2016
बीएमड्ब्ल्यू मोटोरार्ड (BMW Motorrad) ने इस बाइक को यह नाम दिया है। निहिरा को इस बाइक को कस्टमाइज करने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र छोड़ा गया था और वह इस कार को करने में पूरी तरह सफल भी हुए हैं। निहिरा को बाइक कस्टमाइज करने का काफी सालों का अनुभव है। काफी पहले उन्होंने अपनी दुकान पर बाइक को माॅडीफाय व कस्टमाइज करने का काम शुरू किया था। निहिरा एक मैकेनिक, पैंटर व मैटल शापर हैं।