Honda उतारेगा 1000cc वाली दमदार एडवेंचर बाइक
Page 3 of 5 18-09-2016
अगर यह बाइक इंटरनेशनल प्लेटफार्म पर ही उतारी जाती है तो इस बाइक में 1000cc का पैरेलल ट्विन लिक्विड कूल्ड इंजन मिलेगा। इस बाइक में 6 स्पीड गियरबाॅक्स मिलेंगे। इस बाइक को DTC यानि ड्यूल क्लच ट्रांसमिशन के साथ भी उतारा जा सकता है।