Kawasaki की यह डर्ट बाइक मचा देंगी धूम
Page 3 of 5 16-12-2016
बात करें KX250F की तो यह एक लाइटवेट मोटरसाइकिल है जिसका वजन केवल 104 किलोग्राम है। इस बाइक में 249cc का 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलेंडर इंजन लगा है। 5 स्पीड गियरबाॅक्स यहां मिलेंगे। फ्रेम स्टील का बना है जबकि एग्जाॅस्ट पीछे की ओर सीट के एकदम नीचे क्रोम के साथ ब्लैक फिनिश में दिखाई देगा। लंबे सफर के लिए फुल्ली एडजेस्टेबल 48एमएम के फ्रंट फाॅक्र्स और रियर मोनो शाॅक यहां मौजूद हैं। दोनों स्पोक व्हील में डिस्क ब्रेक बेहतर ब्रेकिंग के लिए यहां है। 21 इंच का फ्रंट व 19 इंच के रियर व्हील यहां देखने को मिलेंगे।
Tags : Kawasaki Motorcycle, KX250F, KX100, Dirt Bikes, Hindi News, Auto News