क्यों है Dirt Bike एडवेंचर्स की पहली पसंद, जानिए ...
Page 5 of 7 12-08-2016
मोटे टायर व ऊंचा ग्राउण्ड क्लेरेंस इस तरह की बाइक के टायर्स पर आपने कभी गौर किया है। इन टायर्स के पिकसल्स काफी मोटे होते हैं जो ग्रिप करने में मदद करते हैं। ऊंचे-नीचे, टेडे-मेडे या कीचढ़ भरे रास्तों हो, इन टायर्स की पकड़ एकदम मजबूत रहती है। आपने मिट्टी भरे रास्तों पर या मड रैसिंग में बाइकर्स को तेजी से बाइक भगाते देखा होगा, इतने पर भी बाइक फिलसती नहीं, इसकी वजह स्पेशल टायर्स ही होते हैं। वहीं इस बाइक का ऊंचा ग्राउण्ड क्लेरेंस इंजन को सेफ रखने में मदद करता है। साथ ही पथरीले इलाकों में सफर बाधित नहीं होने देता।