Chevrolet Beat के नए अवतार की टेस्टिंग शुरू, नए नाम के साथ हो सकती है लॉन्च
Page 3 of 3 25-05-2016
पावर स्पेसिफिकेशन के बारे में पक्का कुल नहीं बता सकते लेकिन नए इंजन लाने की संभावना कम ही नज़र आती है। देश में उपलब्ध बीट (Beat) में पेट्रोल व डीज़़ल दोनों इंजन विकल्प मौजूद हैं। इसके पेट्रोल वेरिएंट में 1.2 लीटर और डीज़ल मॉडल में 1.0 लीटर का 3-सिलेन्डर इंजन लगा है। दोनों ही वर्जन में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। बढ़ती डिमांड को देखते हुए ऑटोमैटिक गियरबॉक्स यहां देखने को मिल सकता है। एप्पल कारप्ले और गूगल एंड्रॉयड सपोर्ट वाला माईलिंक इंफोटेनमेंट सिस्टम फीचर्स लिस्ट में शामिल हो सकते हैं। भारत में बीट का मुकाबला मारूति सेलेरियो (Maruti Celerio) व हुंडई ईयोन (Hyundai Eon) से है।
यह भी पढेंः गर्मियों के महीने में शेवरले के राहत भरे ऑफर्स
Tags : Chevrolet India, Chevrolet Beat, New Beat, Beat Activ