कार खरीदने से पहले करें यह 5 काम
Page 6 of 6 22-07-2016
अतिरिक्त चार्ज :
अमुमन कार की जो कीमत डीलरशिप या सेल्समैन बताते हैं, वह एक्स-शोरूम होती है। वहां कई तरह के हिडन चार्जेज़ होते हैं, उनकी जानकारी फाइनल टाइम पर लगती है, जिसके चलते गा्रहक अपने आपको ठगा सा महसूस करता है। इस तरह के चार्जेज में डीलरशिप फीस, डिलिवरी फीस, कई तरह के टैक्स (रोड टैक्स, वेट, सेल्स टैक्स) के अलावा आॅन रोड और कलर आॅप्शन के चार्जेज़ अलग होते हैं। ऐसे में बेहतर है कि आप इन्क्वायरी के समय ही इन सभी बातों और टैक्स संबंधी जानकारी ले लें। आपकी यह समझदारी न केवल आपकी परेशानी कम करेगी, बल्कि अचानक आए खर्चों से आपको संभलने का मौका भी देगी।
यह भी पढेंः Paytm पर आॅनलाइन बुक हो सकेगी यह कार, जानें ...
Tags : Car Buying, Research, Paper work, Car Detail, Extra cost, Car price