जनवरी से महंगी होगी कारें, 50 हजार तक बढेंगे दाम: एक्सपर्ट रिपोर्ट
Page 3 of 4 07-12-2016
वैसे देखा जाए तो यह पहली बार नहीं है कि नए साल में कार कंपनियां अपनी कारों की कीमतें बढ़ाने जा रही हैं। करीब-करीब हर साल ऐसा होते आ रहा है। पिछले साल भी मारूति सुजु़की, हुंडई, होंडा, टोयोटा और मर्सिडीज़-बेंज सहित सभी कार कंपनियों ने अपनी कार की दरों में बढ़ोतरी की थी। लेकिन यह कंपनियों की पाॅलिसी पर निर्भर करता है कि दाम कब से बढ़ेंगे। कई कार निर्माता कंपनियां जनवरी से और कई कंपनियां मार्च-अप्रैल से दामों में बढ़ोतरी करती है। इसे देखते हुए संभावना जताई जा रही है कि कंपनियां जल्दी ही इस बारे में आॅफिशियल स्टेटमेंट जारी करेंगी।