Categories:HOME > Car > Economy Car

ये हैं टाॅप 5 किफायती कारें डालिए एक नज़र

ये हैं टाॅप 5 किफायती कारें डालिए एक नज़र<br>

3. रेनो क्विड (Renault Kwid) साल 2015 का सबसे हाॅट लाॅन्च अगर रेनो क्विड (Renault Kwid) को कहा जाए तो गलत नहीं होगा। क्विड (Kwid) कंपनी की देश में पहली एंट्री लेवल कार है जिसे ‘मिनी डस्टर’ (Mini Duster) भी कहा जाता है। कम कीमत, टचस्क्रीन इंफोटेन्मेंट सिस्टम व डिलीटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे एडवांस फीचर्स के दम पर यह कार जल्दी ही ग्राहकों के दिलों पर राज करने लगी है। कंपनी के अनुसार लाॅन्चिंग के केवल 6 महिनों के अंदर इसकी करीब 50 हजार से ज्यादा बिक्री हो चुकी है। पाॅपुलर्टी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि क्विड (Kwid) पर 3 महीने से ज्यादा का वेटिंग पीरियड चल रहा है। रेनो क्विड (Renault Kwid) में 800सीसी का पेट्रोल इंजन लगा है जो 23 किमी से ज्यादा का माइलेज देता है। इसका आॅटोमैटिक (AMT) वर्जन भी जल्द ही आने वा ला है। वहीं 1.0 लीटर वर्जन जून में लाॅन्च होगा।

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab