पेट्रोल-डीज़ल के बाद कौनसे होंगे अगले आॅप्शन, जानिए यहां
1. हाईब्रिड कार/बाइक (Hybrid Car and Bike)
वर्तमान में यह कार-बाइक कंपनियों का सबसे पसंदीदा आॅप्शन कहा जाए तो गलत नहीं होगा। इस तरह की कार/बाइक में पेट्रोल या डीज़ल इंजन के साथ एक लीथियम बैटरी भी जुड़ी होती है। इंजन से कार/बाइक को चलाने के साथ आप बैटरी से भी आॅपरेट कर सकते हैं। इस बैटरी को अलग से चार्ज करने की जरूरत नहीं होती, बल्कि कार की बैटरी से ही यह चार्ज हो जाती है। वर्तमान में मारूति अपनी सेडान सियाज़ के अलावा अर्टिगा एमपीवी में इस टेकनोलाॅजी-स्मार्ट हाईब्रिड सिस्टम (SHVS) का इस्तेमाल कर चुकी है। आने वाली कुछ नई कारों/बाइक में इसका प्रयोग आम होता नज़र आ रहा है। हाईब्रिड कारों/बाइकों (Hybrid Car and Bike) का माइलेज भी अन्य की तुलना में ज्यादा होता हैै।