Categories:HOME > Car > Economy Car

पेट्रोल-डीज़ल के बाद कौनसे होंगे अगले आॅप्शन, जानिए यहां

पेट्रोल-डीज़ल के बाद कौनसे होंगे अगले आॅप्शन, जानिए यहां

4. इलेक्ट्रिक वाहन (Electric Vehicles)
वैसे यह आॅप्शन भी पेट्रोल-डीज़ल से बेहतर विकल्प है। देश में फिलहाल इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) के नाते महिन्दा रीवा ही मौजूद है, लेकिन वह भी देश के कई हिस्सों में बैन है। ई-रिक्शा भी आजकल सभी जगहों पर पाॅपुलर हैं। इसके अलावा, टू-व्हीलर सेगमेंट में इलेक्ट्रिक स्कूटर्स (Electric Scooter) की शुरूआत हो चुकी है। हीरो मोटोकाॅर्प (Hero Motocorp) ने अपनी माॅडल रैंज में क्रूज़, मैक्सी जैसे कई इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को शामिल किया हुआ है। इनकी खपत भी कम है और इस तरह के वाहन ईको-फ्रेंडली (Eco-Friendly) भी होते हैं।

टेस्टा मोटर्स (Tesla Motors) इस मामले में सबसे आगे हैं। उसने इलेक्ट्रिक कारों (Electric Car) और उनकी रिफ्यूलिंग पर जमकर काम किया है। हालही में उसने एक नई लग्ज़री इलेक्ट्रिक कार (Electric Car) की घोषणा की है जिसकी दुनियाभर में 2.5 लाख से ज्यादा बुकिंग हो चुकी है। पिछले साल ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी अपनी विदेश यात्रा पर टेस्ला मोटर्स  (Tesla Motors) की मैन्युफैक्चरिंग का दौरा किया था और भारत में भी टेस्ला मोटर्स  (Tesla Motors) का वर्कशाॅप लगाने की बात कही थी। अगर ऐसा होता है तो यहां के वाहन चालकों को भी इलेक्ट्रिक वाहनों (Electric Vehicles) के किफायती फायदों के बारे में पता लग सकेगा।

यह भी पढेंः आखिर क्या मायने हैं ग्राउण्ड क्लीयरेंस के, जानिए यहां




Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab