अब सस्ती कारों में भी मिलेंगे एयरबैग, सुरक्षा होगी पुख्ता
Page 3 of 5 17-11-2016
सेफ्टी टेस्ट करना होना जरूरी अब तक आपने कई बार खबर पढ़ी होगी कि फलां-फलां कार सेफ्टी टेस्ट में फैल हो गई या जीरो रेटिंग मिली है। अब ऐसा करना भी कार कंपनियों के हित में नहीं होगा, क्योंकि अब से सभी कारों को, चाहें वह सस्ती या हैचबैक हो या फिर लग्ज़री कार, सभी को सेफ्टी टेस्ट में पास होना जरूरी होगा। टेस्ट 64 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार पर किया जाएगा। माना जा रहा है कि अक्टूबर, 2017 से जो भी कार बाजार में आएगी, उसे सेफ्टी टेस्ट पास करना जरूरी होगा। इसके बाद ही उसे बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। अगर ऐसा नहीं होता है तो निर्माता कंपनियों पर कड़ी कार्यवाही भी हो सकती है।
Tags : Road Safety, Airbag, Speed, Chipest Cars, Affordable cars, NCARP Rating, Safety Test, Hindi news, Auto News