Categories:HOME > Car > Economy Car

खरीदने जा रहे हैं कार, जानिए उनकी केटेगिरी

खरीदने जा रहे हैं कार, जानिए उनकी केटेगिरी

10. मल्टी परपज व्हीकल (MPV) :-
जिनके घर में बड़ी फैमली है, उनके लिए एमपीवी सेगमेंट बेहतर है। इस केटेगिरी की कारों में बैठने के लिए तीन पंक्तियां होती है जिसमें 6, 7 या 8 पैसेन्ज़र आराम से बैठ कर सफर कर सकते हैं। यहां आपको बैंच सीट या कमाण्डर सीटों का आॅप्शन भी मिलेगा। इस तरह की कारों का उपयोग पैसेन्ज़र टैक्सी के तौर पर किया जाता है। आमतौर पर यह कारें डीज़ल इंजन के साथ उपलब्ध होंगी। मारूति ओमनी और ईको को भी इसी केटेगिरी में जगह मिली है। टोयोटा इनोवा को इस सेगमेंट का बेताद बादशाह माना जाता है।

कौनसी कारें: टोयोटा इनोवा क्रिस्टा, टाटा आरिया व अपकमिंग टाटा हैक्सा के अलावा मारूति अर्टिगा, रेनो लाॅजी, शेवरले एंजाॅय, होंडा मोबिलियो व महिन्द्रा ज़ायलो।
कीमत: 7 लाख रूपए से शुरू

Related Articles

Bollywood

Astrology

Ajabgajab