खरीदने जा रहे हैं कार, जानिए उनकी केटेगिरी
Page 13 of 13 04-05-2016
12. कन्वर्टेबल कूपे :-
हमारी लिस्ट की आखिरी केटेगिरी में हमने शामिल किया है कन्वर्टेबल कूपे को। इन कारों में साॅफ्ट रूफ होती है जिसे हटाया जा सकता है। यानि की इसे एक ओपन कार बनाया जा सकता है। मारूति की जिप्सी को इस केटेगिरी में रखा जा सकता है क्योंकि इसके टाॅप को आसानी से हटाया जा सकता है (हालांकि यह एक अपवाद है)। यह कारें अपने आप में एक स्टेट्स सिंबल हैं। वैसे यह कारें स्पोर्ट्स कार का ही एक रूप है जिनकी टाॅप स्पीड 400 किमी प्रति घंटा तक हो सकती है।
कौनसी कारें: जीटी स्पाइडर, लैम्बोर्गिनी हुराकेन स्पाइडर, मर्सिडीज़ एस-क्लास और बुगाटी वेराॅन।
कीमत: करोड़ों में
Tags : Maruti, Hyundai, Renault, BMW, Audi, Mercedes, Volvo, Scoda, DC, Chevrolet, VW, Bugati, Ford, Mahindra, Toyota, Hatchback cars, SUV, MPV, Entry Lavel, Sports Car, Sedan, Compact SUV, Compact Sedan, Convertible Car