खरीदने जा रहे हैं कार, जानिए उनकी केटेगिरी
Page 2 of 13 04-05-2016
1. एंट्री लेवल कार :-
यह कार बाजार की सबसे नीचे की केटेगिरी है। इस केटेगिरी में कंपनी की सबसे सस्ती कारें शामिल हैं। पहली कार खरीदने वालों और कार चलाना सीखने वालों के लिए यह केटेगिरी किसी वरदान से कम नहीं है। लेकिन ध्यान रहें, फीचर्स व सेफ्टी इस सेगमेंट में ना के बराबर है।
कौनसी कारें: टाटा नैनो, मारूति आॅल्टो-800, हुंडई इयाॅन, रेनो क्विड और डैटसन गो (अपकमिंग)।
कीमत: 2.5 लाख से 4 लाख रूपए
Tags : Maruti, Hyundai, Renault, BMW, Audi, Mercedes, Volvo, Scoda, DC, Chevrolet, VW, Bugati, Ford, Mahindra, Toyota, Hatchback cars, SUV, MPV, Entry Lavel, Sports Car, Sedan, Compact SUV, Compact Sedan, Convertible Car