खरीदने जा रहे हैं कार, जानिए उनकी केटेगिरी
Page 5 of 13 04-05-2016
4. काॅम्पैक्ट सेडान :-
इस केटेगिरी में मारूति की स्विफ्ट डिजायर की बात न करें तो यह सेगमेंट पूरा नहीं होगा। मारूति की यह कार देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। इस सेगमेंट में आने वाली सभी कारों की साइज़ 4 मीटर से कम होती है। हैचबैक और काॅम्पैक्ट सेडान में अंतर केवल इतना है कि काॅम्पैक्ट सेडान में एक बूट स्पेस दिया गया है। स्विफ्ट और डिज़ायर कारों से आपको इस सेगमेंट का अंतर साफ तौर पर समझ आ जाएगा।
कौनसी कारें: हुंडई की एक्सेंट, फोर्ड फीगो एस्पायर, होंडा अमेज़, टाटा जे़स्ट, शेवरले सेल, टोयोटा इटिओस और जल्द आने वाली फाॅक्सवैगन एमियो।
कीमत: 6 लाख से 10 लाख रूपए
Tags : Maruti, Hyundai, Renault, BMW, Audi, Mercedes, Volvo, Scoda, DC, Chevrolet, VW, Bugati, Ford, Mahindra, Toyota, Hatchback cars, SUV, MPV, Entry Lavel, Sports Car, Sedan, Compact SUV, Compact Sedan, Convertible Car