खरीदने जा रहे हैं कार, जानिए उनकी केटेगिरी
8. काॅम्पैक्ट एसयूवी :-
वर्तमान में इस सेगमेंट का कार बाजार में काफी बोलबाला है और करीब-करीब हर कंपनी इस सेगमेंट में अपनी कारें उतारने की फिराक में है। इस तरह की कारों को छोटी एसयूवी भी कहते हैं। जिन लोगों को थोड़ी बड़ी कार कम बज़ट में चाहिए, उनके लिए यह सेगमेंट बेहतर है। इनका लुक व कद काठी तो बड़ी एसयूवी की तरह है लेकिन फीचर्स में थोड़ी कमतर होती हैं। इस तरह की कारों में सामान्य तौर पर 5 सीटें या कई में 7 सीटें हो सकती हैं। इस केटेगिरी में ज्यादातर कारों की साइज़ 4 मीटर या इससे छोटी होती है।
कौनसी कारें: निसान टेरानो, मारूति विटारा ब्रेज़ा, रेनो डस्टर, फोर्ड ईकोस्पोर्ट, महिन्द्रा टीयूवी-300, नूवोस्पोर्ट, हुंडई क्रेटा व मारूति एस क्राॅस आदि।
कीमत: 8 लाख रूपए से शुरू