खरीदने जा रहे हैं कार तो जरूरी है टेस्ट ड्राइव, नहीं तो ....
Page 3 of 8 08-11-2016
2. आपने कार के केटलाॅग या विज्ञापन में माइलेज पर तो जरूर गौर किया होगा। आमतौर पर सभी कारों का माइलेज 20 से 25 किमी प्रति लीटर के करीब बताया जाता है, यहां तक की SUV का भी। लेकिन सच तो यह है कि इतना माइलेज हैचबैक या छोटी कारों का भी नहीं होता। यह माइलेज ARAI सर्टिफिकेट के अनुसार है जबकि आॅरिजनल माइलेज इससे काफी कम होता है। हैचबैक कार का माइलेज करीब 20 से 22 के बीच और एसयूवी का माइलेज 12 से 15 किमी प्रति लीटर ही होता है। ऐसे में टेस्ट ड्राइव से माइलेज का ठीक-ठीक पता चल पाएगा।