खरीदने जा रहे हैं कार तो जरूरी है टेस्ट ड्राइव, नहीं तो ....
Page 7 of 8 08-11-2016
6. एक बात का विशेष ध्यान दें। आमतौर पर टाॅप वेरिएंट ही टेस्ट ड्राइव में इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप मिड या बेस वेरिएंट खरीदने जा रहे हैं तो यह आप अपने साथ ही धोखा खाने जा रहे हैं। आप जिस भी वेरिएंट को खरीदने जा रहे हैं, डीलर से उसी माॅडल या वेरिएंट की टेस्ट ड्राइव कराने को कहें। इससे आपको उसकी आॅरिजनल्टी का पता चल पाएगा।