Maruti Baleno चाहिए, करना होगा 7 महीने से ज्यादा इंतजार
आपको बता दें कि Baleno को पिछले साल अक्टूबर में लॉन्च किया गया था। लॉन्च के केवल 7 महीनों में इसकी बुकिंग एक लाख को पार कर गई है। Baleno को 1.3 लीटर डीज़ल और 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन विकल्प के साथ उतारा गया है। इसमें स्टैण्डर्ड 5 स्पीड मैनुअल और पेट्रोल मॉडल में CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मौजूद है। इंटरनेशनल मार्केट में यह कार 1.0 लीटर BusterJet इंजन के साथ है जिसका भारत में भी इंतजार हो रहा है। यह पहली Made-in-India कार है जिसे विदेश में भी एक्सपोर्ट किया जा रहा है। Premium Hatchback सेगमेंट में Maruti Baleno का मुकाबला हुंडई आई-20, होंडा जैज़ और फोर्ड फीगो से है।
यह भी पढेंः जून में लॉन्च होंगी ये 5 टॉप कारें, पढिए खबर