कार खरीदनी है, ये हैं सबसे सस्ते और बेहतर आॅप्शन
3. रेनो क्विड
फ्रेंच कंपनी Renault की इस कार ने भारत के एंट्री-लेवल हैचबैक सेगमेंट में एक नई क्रांति ला दी है। Renault Kwid (रेनो क्विड) अपने सेगमेंट की सबसे खूबसूरत कार है। हाल ही में कंपनी ने क्विड का 1.0 लीटर वर्जन भी उतारा है जिसका दाम 3.80 लाख रूपए (एक्सशोरूम) है। ये कार एक छोटी SUV की तरह नज़र आती है जिसमें कई नए फीचर्स दिए गए हैं। कार का डिजाइन काफी आकर्षक है और इसमें अंडर-बॉडी क्लैडिंग भी लगाया गया है ताकि कार को एक नया लुक मिल सके। कार का ग्राउंड क्लियरेंस 180mm और बूट स्पेस 300-लीटर का है जो काफी प्रभावित करता है। इस कार में 5 लोग आराम से बैठ सकते हैं। टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, रेडियो, CD प्लेयर, USB, Aux और ब्लूटूथ जैसे फीचर्स सेगमेंट में पहली बार हैं और इस कार की सबसे बडी खासियत हैं।
इंजन : 799cc/1.0 लीटर पेट्रोल
पावर : 53.2bhp
टाॅर्क : 72Nm
गियरबॉक्स : 5-स्पीड मैनुअल
कीमत : 2.45 लाख रूपए से शुरू