जानिए, 70 साल में कितनी बदल गई आपकी कार ...
Page 10 of 12 15-08-2016

हुंडई सेंट्रो (1996-2012) मारूति 800 और आॅल्टो के बाद देश में मारूति ने करीब डेढ दशक तक राज किया। उसके बाद हुंडई मोटर्स ने भारत में कदम रखा और 1996 में सेंट्रो हैचबैक की पेशकश की। कंपनी का यह पहला प्रोडक्ट काफी हिट हुआ क्योंकि यह मारूति की दोनों पाॅपुलर कारों से बेहतर थी। इस कार में पहली बार रियर सीट फोल्ड करने का आॅप्शन भी दिया गया था, हालांकि यह बाद में आया। फीचर्स में पिछड़ने की वजह से इसे साल 2012 में बंद कर दिया गया।